अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर के 62 स्कूलों में वर्षा जल संचयन इकाइयों का किया उद्घाटन
आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में 62 स्कूलों में वर्षा जल संचयन की स्थापना की। आईसीआईसीआई बैंक की सीएसआर पहल के तहत आईसीआईसीआई फाउंडेशन फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के 62 स्कूलों में वर्षा जल संचयन इकाइयां स्थापित
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 07-06-2022
आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में 62 स्कूलों में वर्षा जल संचयन की स्थापना की। आईसीआईसीआई बैंक की सीएसआर पहल के तहत आईसीआईसीआई फाउंडेशन फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के 62 स्कूलों में वर्षा जल संचयन इकाइयां स्थापित की हैं।
लगभग 62 लाख लीटर प्रति वर्ष संचयन की संयुक्त क्षमता वाली ये इकाइयाँ छात्रों और ग्रामीणों को समान रूप से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराएंगी।
अनुराग ठाकुर, खेल मंत्री, युवा मामले और सूचना और प्रसारण मंत्री, भारत सरकार ने इन इकाइयों का डिजिटल रूप से उद्घाटन किया।
इस अवसर पर अविजीत साहा, अध्यक्ष, आईसीआईसीआई फाउंडेशन और अनुज अग्रवाल, मुख्य परिचालन अधिकारी, आईसीआईसीआई फाउंडेशन उपस्थित थे।