अवैध खनन करने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा 6 चालान कर 30,000 वसूला जुर्माना 

अवैध खनन करने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा 6 चालान कर 30,000 वसूला जुर्माना 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   01-09-2021

पांवटा साहिब गुरुगरी कहलाता है साथ ही यहां तीन राज्यों की सीमा से सटा हुआ है। जिस कारण नशा माफियाओं काराज चला हुआ होता है। इसी कड़ी में पुलिस के हौसले भी दिनप्रतिदिन इन माफियाओं को सलाखों के पीछे धकेल रहे हैं। 

बात चाहे खनन माफियाओं की हो या चोरों की, पुलिस की पैनी नजर से कोई ओझल नही हो पाता है। यंगवार्ता न्यूज़ से बातचीत करने पर पांवटा डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि गिरी यमुना नदी में अवैध खनन करने वालों पर पुरुवाला पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 6 चालान कर 30,000 का जुर्माना वसूला है ।

उन्होंने कहा कि वाहन चालकों से ओवर स्पीड व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का 473 वाहनों का चालान कर 54,000 का जुर्माना वसूला किया है। हालांकि अभी भी कई वाहन चालक अपनी हरकतों से बाज नही आते हैं,इसके बावजूद भी पुलिस अपने कार्य को बेहतरीन अंजाम दे रही है।

हालांकि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए 465 चालान कर 46,500 रुपए का जुर्माना वसूला है।

इसके बाबत यदि बात की जाए तो मास्क न पहनने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने कड़ी कार्यवाही अमल में लाई है। कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने 248 चालान कर 1,42,000 रुपए का जुर्माना वसूल किया है ।

पांवटा के तेजतर्रार डीएसपी वीर बहादुर का कहना है कि पांवटा सहित एसएचओ पुरुवाला,माजरा व शिलाई की पुलिस टीमों ने एक होकर यह कार्य 10 दिनों तक किया है

ताकि आमजनता सुधर सके व पुलिस की यह कार्यवाही बिगड़ैल वाहन चालकों सहित नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जारी रहे।
यदि कुल चालान की बात की जाए तो दस दिनों तक 1192 चालान कर पुलिस ने 2,72,500 रुपए जुर्माना वसूला है ।