इस स्कूल की तीन सगी बहनों ने रचा इतिहास , अपनी कक्षा में आई प्रथम , प्रिंसिपल करवाएंगे हवाई सफर  

पेशे से किसान और अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले कंदरू गाँव के मदन लाल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलग में पढ़ने वाली तीन ही बेटियों ने इतिहास रच दिया है। बता दें कि सबसे छोटी बेटी नव्या ने छठवीं कक्षा की परीक्षा में प्रथम स्थान, बीच वाली बेटी आंचल ने नवीं कक्षा और सबसे बड़ी बेटी प्रियाल ने 12वी की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करके अपने

इस स्कूल की तीन सगी बहनों ने रचा इतिहास , अपनी कक्षा में आई प्रथम , प्रिंसिपल करवाएंगे हवाई सफर  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  28-05-2023
 
पेशे से किसान और अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले कंदरू गाँव के मदन लाल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलग में पढ़ने वाली तीन ही बेटियों ने इतिहास रच दिया है। बता दें कि सबसे छोटी बेटी नव्या ने छठवीं कक्षा की परीक्षा में प्रथम स्थान, बीच वाली बेटी आंचल ने नवीं कक्षा और सबसे बड़ी बेटी प्रियाल ने 12वी की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करके अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन किया है। 
 
 
प्रधानाचार्य संदीप शर्मा द्वारा घोषित प्रोत्साहन चंडीगढ़ यात्रा , रेलयात्रा और हवाई यात्रा का लुत्फ उठाने की हकदार बनी है। पिता मदन लाल ने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बेटा-बेटी एक समान है जबकि बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। गौर रहे कि वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलग में पूर्व में रहे प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न करने के लिए इन यात्राओं की घोषणा की थी जिसके फलस्वरूप इन समान्य परिवार के बच्चों ने कड़ी मेहनत करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। 
 
 
प्रिंसीपल संदीप शर्मा ने बीते दिनों छठी, सातवीं और आठवीं की होनहार छात्राओं को अपने निजी खर्च से चंडीगढ़ का भ्रमण करवाया जा चुका है। उन्होने बताया कि नवीं कक्षा की टॉपर आंचल, दसवीं के टॉपर मनोज, 11वीं कक्षा के टॉपर कपिल व 12 वीं की टॉपर प्रियाल को शीघ्र ही रेलवे और  हवाई यात्रा करवाई जाएगी ।