यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-10-2020
हिमाचल के नए श्रमायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि कोविड-19 के कारण देश भर के विभिन्न राज्यों से नौकरी छोड़कर हिमाचल आए लोगों को रोजगार दिलाना प्रमुखता रहेगी।
शिमला के उपायुक्त रहे अमित कश्यप ने कहा कि कोविड-19 संकट काल में हिमाचल के कई लोग रोजगार गंवा चुके हैं और उनको फिर से रोजगार दिलाना उद्देश्य रहेगा। प्रदेश के कई लोग रोजगार गंवा चुके हैं और उनको पसंद का रोजगार मिले, इसके लिए प्रदेश भर में मैपिंग की जाएगी।
इसका मकसद यही है कि ऐसे लोगों का कौशल विकास हो और उनको अन्य उद्योगों में रूचि के अनुसार रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें। श्रमायुक्त कश्यप ने कहा कि प्रदेश में श्रम कानूनों को सख्ती से लागू किया जाएगा। श्रम कानूनों को सख्ती से लागू कर पूंजीपतियों और श्रमिकों के बीच तालमेल बैठाया जा सकता है।