उफनती रावी नदी में पुल से कूद गया साधु फिर क्या हुआ जानिए........

उफनती रावी नदी में पुल से कूद गया साधु फिर क्या हुआ जानिए........

यंगवार्ता न्यूज़ - चम्बा  27-09-2020

हिमाचल के चंबा जिले में रावी नदी में नहाने के लिए लंबी डुबकी लगाने के लिए एक साधु ने रविवार को पुराने बालु से नदी में छलांग लगा दी। साधु को रावी नदी में छलांग लगाते देखकर पुल पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।

लोगों ने सोचा कि साधु बह जाएगा, इसलिए तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही साधु तैरकर नदी के तट पर पहुंच गया था। पुलिस साधु को पकड़कर सिटी चौकी सुल्तानपुर में ले गई और उसे जान जोखिम में डालकर रावी नदी में छलांग लगाने को लेकर फटकार लगाई।

साथ ही साधु का बयान दर्ज किया गया। पुलिस ने साधु से लिखवाया कि वह नदी में नहाने के लिए दोबारा इस तरह से छलांग नहीं लगाएगा। बताया जा रहा है कि पुल से नदी में छलांग लगाने से पहले साधु पांच से दस मिनट तक पुल के ऊपर लोहे के एंगलों पर लटका रहा।

आसपास के लोग पहले इसे हलके में लेते रहे और किसी ने भी साधु की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया। जैसे ही साधु ने पुल से छलांग लगाई। आसपास के लोग तुरंत पुल की तरफ भागने लगे। फिलहाल साधु सुरक्षित है। पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने बताया कि पुराने बालू पुल से साधु के छलांग लगाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने साधु का बयान दर्ज किया है।