ऊना आफत की बारिश,  दियोली खड्ड की बाढ़ में बह गई चलती कार

ऊना आफत की बारिश,  दियोली खड्ड की बाढ़ में बह गई चलती कार

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना   17-09-2021

उपमंडल गगरेट में बारिश आफत बनकर बरसी। मूसलाधार बारिश ने लोगों को इस कदर कहर बरपाया है कि हर तरफ पानी-पानी हो गया।

बारिश के साथ बाढ़ संरक्षण मंडल ने मर्ज को यूं बढ़ाया कि बेग पर आई दियोली खड्ड ने न सिर्फ अपना रुख रिहायशी इलाके की तरफ कर खूब उत्पात मचाया। 

बल्कि डियोली खड्ड में एक कार तक बह गई। कार सवारों ने बमुश्किल अपनी जान बचाई, जबकि संघनई खड्ड में एक मोटरसाइकिल बह गया।

यहां भी मोटरसाइकिल चालक बाल-बाल बचा। खड्ड का खौफ इतना रहा कि इसके आसपास की आबादियों में लोगों को रात जाग कर काटनी पड़ी। 

बरसात में दियोली खड्ड बढ़ संरक्षण मंडल की लापरवाही से अब हर बार तबाही का मंजर लेकर आ रही है। इस खड्ड के तटीकरण के डिजाइन ने गांव वालों के साथ वाहन चालकों की ऐसी मर्ज बढ़ाई है कि हर बारिश लोगों को जख्म दिए बिना नहीं जा रही। 

शुक्रवार सुबह इस खड्ड से करीब दो सौ मीटर दूर कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हालत में मिली। लोगों में बढ़ संरक्षण मंडल व प्रशासन के खिलाफ अब गुस्सा इस कद्र पनप रहा है कि सब्र का बांध कभी भी टूट सकता है।