एएसआइ व कांस्टेबल को मंहगा पड़ा कुत्ते को सड़क पर शौच कराने से रोकना , गुस्साए व्यक्ति ने जड़ा थप्पड़
शिमला में ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात एएसआइ और पुलिस कांस्टेबल के साथ मारपीट का मामला आया सामने
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 12-09-2021
शिमला में ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात एएसआइ और पुलिस कांस्टेबल के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यह मामला शिमला क्लब के समीप शिल्ली चौक के पास पेश आया है।
एएसआई राधेश्याम ने सदर थाना में इसको लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि राजीव सूद नाम का एक व्यक्ति अपने कुत्ते को लेकर शिल्ली चौक पर आया और कुत्ते को सड़क के बीचों बीच शौच करवाने लगा।
उन्होंने राजीव सूद को रोका और कहा कि बीच सड़क पर शौच न करवाए। वह कुत्ते को लेकर पुलिस गुमटी के सामने आ गया और बिना वजह बहस करने लगा।
बहस करते वक्त उसने कान पर जोर से मुक्का मार दिया, जिससे कान से खून निकल आया। इसके बाद एक अन्य कांस्टेबल शिवलाल ने भी इस बारे में उक्त व्यक्ति से पूछा, लेकिन उक्त व्यक्ति ने कांस्टेबल को भी तमाचा जड़ दिया।
पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। आन ड्यूटी तैनात पुलिसकर्मी पर हमला करने को लेकर पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सकती है।इससे पहले भी शिमला के रिज के पास पर्यटकों की ओर से हुड़दंग के मामले सामने आ चुके हैं। कई बार पर्यटक रिज पर गाड़ी लेकर पहुंच जाते हैं, जिसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है।