एक साथ  36 मुर्गों की मौत से ग्रामीणों में दहशत , मौके पर पंहुचा पशुपालन विभाग एकत्रित किए सेम्पल 

एक साथ  36 मुर्गों की मौत से ग्रामीणों में दहशत , मौके पर पंहुचा पशुपालन विभाग एकत्रित किए सेम्पल 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 14-04-2021

हिमाचल के कुल्लू जिले के आनी खंड की दूरदराज पंचायत टकरासी के खलूट गांव में 4-5 पशुपालकों के करीब 36 पालतू मुर्गे अज्ञात बीमारी से मर गए हैं। मुर्गों के मरने का सिलसिला अभी भी जारी है।

आसपास ही करीब एक दर्जन कौवे भी मृत पाए गए हैं। इससे ग्रामीणों में बर्ड फ्लू की दस्तक को लेकर खौफ का माहौल है। उधर, इसकी सूचना पशुपालन विभाग के फार्मासिस्ट को दी गई है।

सूचना मिलते ही फार्मासिस्ट ने मौके पर पहुंचकर मृत मुर्गों का जायजा लिया और उपमंडलीय पशु चिकित्सक डॉ. रणधीर सिंह को लक्षणों से अवगत करवाया। ग्रामीण सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि खलूट गांव के माडू राम, कालू राम, धनी राम और लाल दास के पालतू मुर्गे किसी बीमारी से मर गए हैं।

मदन लाल के मुर्गों में भी बीमारी के लक्षण हैं। ग्रामीणों ने पशुपालन विभाग से गुहार लगाई है कि मुर्गों और कौवों के मरने के कारणों का पता लगाने के लिए सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे जाएं।

डॉ. रणधीर सिंह ने बताया कि बीमारी के कारण मुर्गों के मरने की सूचना मिली है, लेकिन लक्षणों से साफ जाहिर है कि इन मुर्गों की मौत बर्ड फ्लू से नहीं, बल्कि एक इंफेक्शन से हुई है। इससे डरने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने मृत मुर्गों को नष्ट करने का सुझाव दिया है।