किन्नौर के सुसाइड पॉइंट से गहरी खाई मे गिरी महिला, जांच जारी
किन्नौर जिला के कल्पा समीप सुसाइड पॉइंट नामक स्थान पर आज 2 बजे के आसपास दो पर्यटक व एक चालक वेस्ट बेंगोल से किन्नौर के कल्पा क्षेत्र घूमने आये थे
यंगवार्ता न्यूज़ - किन्नौर 11-03-2022
किन्नौर जिला के कल्पा समीप सुसाइड पॉइंट नामक स्थान पर आज 2 बजे के आसपास दो पर्यटक व एक चालक वेस्ट बेंगोल से किन्नौर के कल्पा क्षेत्र घूमने आये थे।
ऐसे मे इन दो पर्यटको ने चालक को कल्पा स्थित सुसाइड पॉइंट पर घूमने के लिए कहा था जिसपर दोनों पर्यटको मे से एक महिला पर्यटक सुसाइड पॉइंट के ग्रिल पर ख़डी हुई थी कि अचानक पैर फिसलकर खाई मे जा गिरी।
मौक़े पर फिलहाल पुलिस पहुंच चुकी है और पुलिस चौकी कल्पा के अनुसार पर्यटको मे पुरुष राहुल पौधार,महिला जईता दास पत्नी राहुल पौधार,राजीव चंद्र मेहता चालक यह तीनो सुसाइड पॉइंट पर खडे हुए ऐसे मे उक्त दम्पत्ति फोटोग्राफी के लिए सुसाइड पॉइंट पर खडे हुए थे और पुरुष द्वारा अपनी पत्नी की फोटो खींच रहा था।
अचानक महिला का पैर फिसल गया और सुसाइड पॉइंट की खाई मे जा गिरी है। खाई इतनी गहरी है कि महिला को ढूढ़ने के लिए पुलिस व स्थानीय लोग कड़ी मशक्क्त कर रहे है। फिलहाल खाई तक पहुंचना काफी मुश्किल हो सकता है।