कोरोना अभियान में लोगों को जागरूक करने जा रही जीप गिरी, पिता-पुत्र घायल

कोरोना अभियान में लोगों को जागरूक करने जा रही जीप गिरी, पिता-पुत्र घायल


यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  28-March-2020

कोरोना वायरस अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने जा रही जीप रोनाला के पास तीखे मोड़ पर स्किड होकर 50 फीट नीचे नाले में लुढ़क गई।

सड़क से लुढ़कने के बाद जीप एक पेड़ से अटक गई, जिससे इसमें सवार पिता-पुत्र की जान बच गई। हालांकि, हादसे में घायल दोनों पिता-पुत्र को उपचार के लिए बंजार अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

हादसा शनिवार सुबह करीब नौ बजे हुआ। बंजार प्रशासन की ओर से जीप को वार्ड नंबर 6 व 7 में लोगों को जागरूक करने के अभियान में लगाया गया था।

पुलिस के अनुसार जीप एचपी 31ए-8257 शनिवार को जैसे ही रोनाला के पास तीखे मोड़ पर पहुंची तो चालक ने जीप को मोड़ना चाहा। गीली सड़क पर स्किड होकर जीप नाले में जाकर एक पेड़ में अटक गई।

हादसे में चालक दिले राम (43), पुत्र कर्म सिंह, प्रवण ठाकुर (18) पुत्र दिले राम निवासी गांव वेलगा, डाकघर चनौन, बंजार घायल हुए हैं।

नाले के पास बने मकानों में रह रहे लोगों ने धमाके की आवाज सुनी तो घटनास्थल की ओर दौड़े। लोगों ने घायलों को सड़क तक पहुंचाया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को बंजार अस्पताल पहुंचाया। बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने भी घायलों का हालचाल जाना।

डीएसपी बंजार बिन्नी मिन्हास ने कहा कि पुलिस घटना के कारणों की छानबीन कर रही है।