कोरोना का कहर : प्रदेश में 175 नए संक्रमित , बढ़कर आंकड़ा हुआ 12607

कोरोना का कहर : प्रदेश में 175 नए संक्रमित , बढ़कर आंकड़ा हुआ 12607

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-09-2020

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को प्रदेश में 175 नए मामलों की पुष्टि हुई। कुल्लू 30, हमीरपुर चार, मंडी 38, कांगड़ा 24, बिलासपुर 14, शिमला 32, चंबा 17, ऊना नौ और सिरमौर में 33 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं।

इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 12607 के पार पहुंच गया है। 4077 से अधिक सक्रिय मामले हैं। 8377 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को 541 और मरीज ठीक हो गए हैं। मंडी में नाचन के विधायक विनोद कुमार समेत 38 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। सीएचसी गोहर के नोडल अधिकारी कोविड-19 डॉ. ललित गौतम ने इसकी पुष्टि की है।

एसएचओ मंडी सदर के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। कुल्लू जिले में नए मामले गोंपा मनाली, शीतला माता मंदिर, बंजार, लगोटी, शमशी, गड़सा, डूगीलग, तलोगी, तुलगा समेत अन्य भागों से आए हैं। डीसी कुल्लू रिचा वर्मा ने मामलों की पुष्टि की है। हमीरपुर जिले में मंगलवार को चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए लोगों में भोरंज के मानवीं का 54 वर्षीय व्यक्ति, गांव पट्टा का 46 वर्षीय व्यक्ति और पुणे से लौटा बड़सर के नारा का 23 वर्षीय युवक शामिल है। इनके अलावा गलोड़ क्षेत्र के गांव बुधवीं की 14 वर्षीय लड़की प्राथमिक संपर्क के कारण संक्रमित हुई है।

शिमला जिले में चक्कर, भट्ठाकुफर, जुन्गा, ढली, यूएस क्लब, जतोग, भराड़ी, टिक्कर, टूटीकंडी, पंथाघाटी, लक्कड़ बाजार, जाखू, डीडीयू, रामपुर के अलावा नाहन, कुल्लू और बिलासपुर के पॉजिटिव मामले आए हैं।

सिरमौर में पूर्व विधायक अजय बहादुर, उनकी पत्नी और बेटे की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं, प्रदेश में मंगलवार को चार और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।

मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। मृतकों में दो मंडी और एक हमीरपुर जिले के बड़ा नौदान का रहने वाला था। मंडी में जहां अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 हो गई है वहीं हमीरपुर जिला की यह छठी मौत है।

मंडी जिले के दो मृतकों में एक शहर के पुरानी मंडी निवासी बुजुर्ग महिला है और एक व्यक्ति चच्योट के जरोल गांव से संबंधित है। तीनों पॉजिटिव नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे। नेरचौक मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीवानंद चौहान ने तीनों मौतों की पुष्टि की है। तीनों मृतक गंभीर रोगों से भी पीड़ित थे।

वहीं सिरमौर जिले में भी कोरोना से एक और मौत हुई है। पांवटा के 71 वर्षीय बुजुर्ग ने मंगलवार को दम तोड़ा। किडनी की बीमारी से पीड़ित बुजुर्ग को पांवटा से नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, लेकिन उसकी मौत हो गई।