कोरोना टीकाकरण जागरूकता हेतु शिमला का मोबाइल वैन जागरूकता अभियान समाप्त

कोरोना टीकाकरण जागरूकता हेतु भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के एफओबी शिमला का मोबाइल वैन जागरूकता अभियान आज समाप्त

कोरोना टीकाकरण जागरूकता हेतु शिमला का मोबाइल वैन जागरूकता अभियान समाप्त

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   11-02-2022

कोरोना टीकाकरण जागरूकता हेतु भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के एफओबी शिमला का मोबाइल वैन जागरूकता अभियान आज समाप्त हो गया। इस चार दीवसीय जागरूकता मोबाइल वैन को बीते 8 फरवरी को शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने छोटा शिमला स्थित सीएसटी स्कूल से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था। 

इसके अलावा सीएसटी स्कूल में 15 से 18 आयु के छात्रों के लिए मुफ््त कोरोना टीकाकरण कैंप का आयोजन भी किया गया था। एफओबी प्रमुख अनिल दत्त शर्मा ने बताया कि जागरूकता वैन ने बीते चार दिन शिमला शहर और आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में घूम कर लोगों को कोरोना टीकाकरण में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। 

साथ ही उन्हें कोरेाना से बचने के उपायों के बारे में भी जागरूक किया। इस दौरान लोगों को मास्क और पैंपलेंट््स भी वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि एफओबी शिमला आने वाले समय में भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।