कोरोना से स्वस्थ हो चुके जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने साझा किए अनुभव बोले , हलके में ना ले संक्रमण को
गवार्ता न्यूज़ - मंडी 25/11/2020
जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा वह खुद कोरोना संक्रमित रह चुके हैं। उन्होंने कहा मेरा व्यक्तिगत अनुभव है, जिसे कोरोना होता है, उसे शरीरिक रूप से नुकसान कर जाता है और शरीर के हर अंग पर प्रभाव छोड़ता है।
होम आइसोलेशन सबसे बेहतर उपाय है। उन्होंने कहा जो व्यक्ति कोरोना संक्रमण की चपेट में आता है, इनमें हार्ट, लंग्स, किडनी या शुगर के मरीज उपचार अस्पताल में ही करवाएं। घर पर रहने का रिस्क न लें। जिनको उपरोक्त बीमारी न हो उनके लिए होम आइसोलेट बेहतर विकल्प है। गुच्छी जड़ी बूटी का सूप पीएं और सोयाबीन की दाल का सेवन भी करें। खासकर वह मरीज जो ठीक हो रहे हों।
हिम सुरक्षा अभियान के लिए वह खुद गांव-गांव का दौरा कर लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि लोगों को जागरूक करें, क्योंकि लाहुल में पूरा गांव संक्रमित हो सकता है तो यहां तो आबादी भी ज्यादा है। रात के लिए कर्फ्यू का निर्णय इसलिए लिया गया, ताकि एक्टिविटी बंद न हो। लोग एहतियात बरतें। जनता कर्फ्यू की अपील के मुताबिक ही लगाया गया है।
कोविड के मरीजों का पता लगाने के लिए मंडी में अब 43 जगह रेपिड एंटीजन टेस्ट होंगे। पहले 18 जगह होता था। हिम सुरक्षा अभियान के तहत यह व्यवस्था की गई है। आवश्यक कार्यक्रम हैं, उनको एसडीएम तहसीलदार मंजूरी देंगे। मंत्री ने कहा खुले में 200 तो हॉल में आधे लोग ही होंगे।
ऐसा देखा गया है कि वेंटीलेटर पर जो भी मरीज रखा गया, उसके बचने की उम्मीद कम हुई। इसलिए अति गंभीर मरीजों को ही वेंटीलेटर पर रखा जा रहा है। वेंटीलेटर को सही तरीके से चलाने के लिए स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। जिला मंडी में 5 हॉट स्पॉट सामने आए हैं।