कर्फ्यू पास का दुरूपयोग करने पर होगी सख्त कार्रवाही : डीएसपी

कर्फ्यू पास का दुरूपयोग करने पर होगी सख्त कार्रवाही : डीएसपी

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 02-05-2020

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। साथ ही लॉकडाउन में सरकारी और प्राइवेट सेक्टर से जुड़े विशेष लोगों को प्रशासन की ओर से कर्फ्यू पास जारी किया गया है।

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में कुछ लोग कर्फ्यू पास का दुरुपयोग कर रहे हैं। लोग शहर में बेवजह घूमते नजर आ रहे हैं। दो पहिया वाहन पर दो से अधिक चार पहिया वाहन पर 4 से लोग सवार होकर बेखौफ आवाजाही कर रहे हैं।

पांवटा साहिब में कर्फ्यू में ढील के दौरान लोग राशन की जरूरतों के अलावा बाजार में बिना वजह घूम रहे हैं। यहां तक की सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है।

क्षेत्रीय विकास समिति के अध्यक्ष ने बताया कि कई लोग कर्फ्यू की आड़ में पास बना रहे हैं जिसका अवैध दुरुपयोग किया जा रहा है। डीएसपी पांवटा सोमदत्त ने बताया कि पुलिस कर्मियों को आदेश दिए गए हैं कि पूछताछ के बाद ही लोगों को बाजार में एंट्री दी जाए।

डीएसपी ने बताया वह खुद नाके पर जाकर पुलिसकर्मियों को भी समझा रहे हैं कि बाहरी राज्यों से आ रहे वाहनों की सही ढंग से चेकिंग की जाए। बिना वजह कर्फ्यू पास लेकर घूमने वालों के खिलाफ प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों व राशन सामग्री वितरित करने वाले लोगों को जारी पास का दुरुपयोग करते पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।