किसान संबाद रैली में उलझे कांग्रेसी , हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला के मंच पर धक्का-मुक्की और नारेबाजी

किसान संबाद रैली में उलझे कांग्रेसी , हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला के मंच पर धक्का-मुक्की और नारेबाजी
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  10-10-2020
 
हिमाचल की छोटी काशी मंडी के विपाशा सदन में शनिवार को कांग्रेस पार्टी के राज्यस्तरीय किसान संवाद सम्मेलन के मंच पर कुर्सी को लेकर खूब बवाल मचा। प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला के सामने कांग्रेसियों में धक्का-मुक्की तक हो गई। पार्टी महासचिव के समझाने पर जब कार्यकर्ता नहीं माने तो पार्टी प्रदेश प्रभारी शुक्ला ने मोर्चा संभालते हुए उन्हें चेताया कि अगर ऐसा किया तो उनके नेताओं के नंबर कम हो सकते हैं। इसके बाद माहौल शांत हुआ। 
 
मामला तब बिगड़ा जब मंच पर सबसे आगे प्रदेश प्रभारी शुक्ला, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर के बैठने के लिए तीन कुर्सियां लगी थीं। वरिष्ठ नेता कौल सिंह की कुर्सी पीछे थी। कौल समर्थकों ने पीछे लगी कुर्सी आगे खींच ली। इसी बीच समर्थक अपने-अपने नेताओं की कुर्सियां आगे करने लग गए। माहौल बिगड़ा और धक्का-मुक्की तक हो गई।
 
इसी दौरान विक्रमादित्य, सुखविंद्र सुक्खू, कौल सिंह और आश्रय शर्मा ने अपने समर्थकों के कंधों पर खूब नारेबाजी के साथ एंट्री की। भाषणबाजी के बीच व्यक्तिगत नारों से माहौल गरमा गया। प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा मंच पर समर्थकों से संयम बरतने की अपील और व्यक्तिगत नेताओं को छोड़ कांग्रेस पार्टी के पक्ष में नारेबाजी की अपील करते रहे, लेकिन सुक्खू समर्थक नहीं माने। 
 
इसके बाद पार्टी प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने मंच पर माइक पकड़कर कार्यकर्ताओं को चेताया कि सब लोग अनुशासन में रहो। जो भाषण के दौरान अपने नेताओं के नारे लगाकर माहौल खराब करेगा, उसके नेता के नंबर यहां कम होंगे। इसके बाद माहौल शांत हुआ। इससे पहले कांग्रेस ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी की अगवाई में किसान विरोधी बिल के खिलाफ सेरी मंच से भ्यूली तक ट्रैक्टर रैली निकाली।