यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 19-11-2022
सोलन के राजकीय वरिष्ठ कन्या माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय राष्ट्रीय फोक डान्स व रोल प्ले प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें जिला भर के करीब दस स्कूलों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की अध्यक्षता उप निदेशक शिक्षा विभाग जगदीश चंद नेगी ने की। इस प्रतियोगिता का थीम जनसंख्या नियंत्रण था।
जनसंख्या नियंत्रण सहित महिलाओ की निजी सुरक्षा सहित समाज के अनेक ज्वलंत मुद्दों पर बच्चो ने अपने अपने रोल प्ले किये व समाज में जागरूकता लाने का प्रयास किया। बच्चों ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी , भुखमरी का मुख्य कारण बडती जनसंखया इस प्रतियोगिता में दर्शाया व सभी से जनसंख्या नियंत्रण का आग्रह किया।
शिक्षा विभाग के उपनिदेशक जगदीश चंद नेगी ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ऐसे आयोजन के माध्यम से बच्चो को जागरूक करना व अन्य लोगों में जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण समय की मांग है। उन्होंने कहा कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले स्कूलों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये होगा।
वहीं प्रतिभागी स्कूली बच्चों ने भी इस प्रतियोगिता को लाभकारी बताते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से वह स्वयं तो जागरूक हुए ही है अन्य लोगो तक भी ऐसी जागरूकता पहुंचाई जाएगी । उन्होंने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण इंटरनेट के अधिक इस्तेमाल सहित युवतीयांे के क्या अधिकार है उस बारे उन्हांेने अपने अपने रोल प्ले किये है।