तीन चरणों में होगा अश्वनी खड्ड से चाखडा, ख़ील, पधेची संपर्क सड़क का निर्माण : अनिरुद्ध सिंह
हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जुनगा, पधेच भरानडी व मैहली का दौरा कर चाखड़ा, खील, शलोडी, पधेची, गुसाण तथा मैहली में बैठकें कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 04-07-2023
हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जुनगा, पधेच भरानडी व मैहली का दौरा कर चाखड़ा, खील, शलोडी, पधेची, गुसाण तथा मैहली में बैठकें कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों के सहयोग से अधिकतर समस्याओं का समाधान भी सुनिश्चित किया।
प्रदेश सरकार का हर गांव को सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने का लक्ष्य है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सड़कों के विस्तारीकरण पर जोर दिया जा रहा है। कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के रखरखाव के लिए बजट में एक करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है। मशोबरा व कोटी रेंज के अधीन पड़ने वाली पंचायत क्षेत्र की सभी सड़कों को चौड़ा व पक्का करने के लिए प्राक्कलन तैयार करने के साथ-साथ एफआरए मामले तैयार किए जा रहे हैं।
स्वीकृति मिलने व सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत सड़कों का निर्माण किया जाएगा। अश्वनी खड्ड से चाखडा, ख़ील, पधेची, गुसाण संपर्क सड़क को ग्रेड अनुसार तीन चरणों में निर्मित करने के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही हैं।
प्रथम चरण में ढाई किलोमीटर तक सड़क को चौड़ा व पक्का करने का कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जालप से पधेच भारंडी तक संपर्क सड़क को प्राथमिकता के आधार पर चौड़ा व पक्का करने का कार्य किया जायेगा जिसके लिए औपचारिकताएं पूर्ण करने की प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने कैंची मोड़ से चाखड़ा गांव तक एक किलोमीटर तथा खील गांव को जोड़ने वाली लगभग 800 मीटर संपर्क सड़क को चौड़ा व पक्का करने के लिए ग्रामीणों से शीघ्र जमीनों की गिफ्ट डीड देने का आह्वान किया ताकि गांव को पक्की सड़क सुविधा मिल सके। ग्रामीणों से कोटी से पधेची तथा कोटी से कढेरी था मैहली से शीलडी सड़कों के निर्माण के लिए कागजात उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।
जल जीवन मिशन के तहत खील कजेवडा गांव के बचे हुए अन्य गांवों में शीघ्र ही नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। उन्होंने चाखड़ा, खील पदेवडा तथा आसपास के गांवों को सिंचाई सुविधा से जोड़ने के लिए अश्वनी खड्ड से सर्वे कर फिजिबिलिटी तलाशने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
गुसाण तथा आसपास के क्षेत्र में नई पाइप लाइन बिछाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए तथा मैहली में पेयजल की समस्या को देखते हुए जल वितरण प्रणाली में सुधार लाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए ।