थाइलैंड में होने वाली मुआथाई बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे हिमाचल के अनिल मेहता

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के दून के मधाला पंचायत के अनिल कुमार मेहता दिसंबर में थाइलैंड में होने वाली मुआथाई बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे

थाइलैंड में होने वाली मुआथाई बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे हिमाचल के अनिल मेहता

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन    09-10-2021

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के दून के मधाला पंचायत के अनिल कुमार मेहता दिसंबर में थाइलैंड में होने वाली मुआथाई बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। दिल्ली में हुए ट्रायल में उन्होंने अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर चयन पक्का किया। 

मुआथाई में उनका विश्व में 18वां रैंक है। मधाला के बलजीत सिंह के घर में जन्मे अनिल 2015 से मुक्केबाजी में हाथ आजमा रहे हैं। अनिल पुलिस में तैनात थे लेकिन इस खेल के चलते नौकरी छोड़ दी और मुक्केबाजी को पूरा समय दिया।

छह साल के दौरान उन्होंने मलयेशिया,  थाइलैंड सहित कई देशों में प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर मेडल जीते हैं। उन्होंने कहा कि मुआथाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप ओलंपिक गेम से मान्यता प्राप्त है और 2024 में होने वाले ओलंपिक खेलों में इसे शामिल किया जाएगा। 

सरकार और पुलिस विभाग की ओर से उसे सहयोग न मिलने के बावजूद भी वह अपने दम पर इस खेल को जारी रखे हुए हैं।

मुआथाई बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रसन्न जीत सिंह के साथ वह तत्कालीन केंद्रीय खेल मंत्री से फरवरी में दिल्ली में मिले थे और कुछ मांगें रखी थी। जिन्हें अभी तक पूरा नहीं किया जा सका है।