नाहन में हिन्दू जागरण मंच का सांकेतिक धरना, दशकों पुराने मन्दिर के जीर्णोद्धार की माँग
740 के दशक में ऐतिहासिक शहर नाहन में बने मियां मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर आज हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता सांकेतिक धरने पर बैठे और मन्दिर के जल्द जीर्णोद्धार कार्य शुरू करने की माँग
1740 के दशक में मियां मलदेव और कुशल देव ने करवाया था निर्माण
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 13-02-2022
1740 के दशक में ऐतिहासिक शहर नाहन में बने मियां मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर आज हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता सांकेतिक धरने पर बैठे और मन्दिर के जल्द जीर्णोद्धार कार्य शुरू करने की माँग की। शहर के सबसे पुराने इस मंदिर से विभिन्न धर्मों के हजारों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है।
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के समर्थन में स्थानीय लोग भी सांकेतिक धरने में पहुंचे । हिंदू जागरण मंच के प्रांत सचिव मानव शर्मा ने बताया कि समस्त शहर वसियों के सहयोग लेते हुए हिंदू जागरण मंच द्वारा सांकेतिक धरना जीर्णोद्धार की मांग को लेकर दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि शहर में यह एकमात्र भगवान परशुराम को समर्पित मंदिर है जो पिछले लंबे समय से खस्ताहल में है और इसकी सुध नहीं ली जा रही है जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है। मानव शर्मा ने कहा यह मंदिर प्रशासन के अधीन है ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि जल्द से जल्द इस दिशा में कार्य करें।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मंदिर में ना केवल जिला सिरमौर बल्कि पड़ोसी राज्य से भी श्रदालु पहुंचते हैं और यहां से उनकी आस्थाए जुड़ी हुई है लोगों ने यह भी बताया कि मंदिर भूमि पर अतिक्रमण भी किया जा रहा है ऐसे में प्रशासन को जल्द से जल्द ही इसकी सुध लेनी चाहिए।
सांकेतिक धरने के दौरान हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को लिखित ज्ञापन भी सौंपा है जिसमे मन्दिर का जीर्णोद्धार करने की माँग की गई है। बता दें कि 1740 के दशक में बिलासपुर के राजा मियां मलदेव और मियां कुशल देव सिंह ने मन्दिर का निर्माण करवाया था।