न भूमि है और न ही घर , फिर भी नहीं मिल रहा बीपीएल का लाभ

न भूमि है और न ही घर , फिर भी नहीं मिल रहा बीपीएल का लाभ

यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार 03-07-2020

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अभी हाल ही सर्वे के अनुसार लिस्ट जारी हुई जिसमें कई पात्र व्यक्ति के नाम नही दिए गए है। जिसके पास आज भी कच्चा मकान है वह इस लिस्ट से अछूते रह गए। ऐसा ही एक मामला जिला सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र भुटली मानल पंचायत में सामने आया है।

इस पंचायत में कई गरीब लोग है जिनके पास न तो पक्का मकान है और न ही डेढ़ दो बीघा से ज्यादा जमीन है। वर्ष 2018 में सरकार के दिशानुसार पंचायतों की ग्राम सभा मे हाउस लेस फैमिली व आवास योजना के लिए पात्र व्यक्तियों के नाम डाले गए थे।

भुटली मानल पंचायत की लगभग 12 सौ के करीब जनसंख्या है व करीब 57 लोगों के नाम इस योजना में पारित किए गए थे। जिन्हें सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1लाख 30 हजार की सहायता राशि मकान बनाने के लिए मिलनी है।

मगर इसी पंचायत के कुछ गरीब लोग है व अभी भी इनके पास कच्चे मकान है उन्हें इस योजना से वंचित रखा गया है। उक्त पंचायत के ग्रामीण भागमल ठाकुर ने आरोप लगाया है कि इस पंचायत में मोरतू देवी, कमला देवी, पृथ्वी सिंह,आदि आधा दर्जन लोगों को इस योजना से वंचित रखा गया है ।

इस योजना में उनके नाम डाले गए है जो पहले ही साधन संपन व जिनके पास पक्के मकान है। इन्होंने सरकार व संबंधित विभाग से मांग की है कि इस पंचायत में दुबारा से सही व पात्र व्यक्तियों को चिन्हित करके इस योजना का सही हकदार जो है उन्हें शामिल किया जाए ताकि गरीब लोग इस योजना से जुड़ सके।

पंचायत सचिव सुभाष चौहान ने बताया कि वर्ष 2018 की ग्राम सभा मे इस योजना के लिए लोगों के नाम डाले गए थे जो 57 के करीब है अभी किसी की भी स्वीकृति नही आई है इस समय इनका डेटा तैयार करके जियो टैग का कार्य चल रहा है अगर किसी के मकान पक्के होंगे वह भले ही लिस्ट में होंगे वह जियो टैग में स्वयं ही बाहर हो जाएंगे।