पेयजल समस्या को लेकर जरजा क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने अजय सोलंकी से की मुलाकात
पेयजल समस्या को लेकर सोमवार को जरजा क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक अजय सोलंकी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने बताया कि यहां करीब 2 दर्जन से अधिक परिवार रहते हैं
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 27-02-2023
पेयजल समस्या को लेकर सोमवार को जरजा क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक अजय सोलंकी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने बताया कि यहां करीब 2 दर्जन से अधिक परिवार रहते हैं और अभी तक यहां पर पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ है और लोगों को टैंकर के जरिए पानी मंगवाना पड़ता है।
लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र के लिए जल शक्ति महकमे द्वारा दो लाइनें बिछाई जा रही है जिसमें से अढ़ाई इंच की एक लाइन एकमात्र व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए बिछाई जा रही है और बाकी सब लोगों के लिए डेढ़ इंच की पाइप बिछाई जा रही है जिस पर स्थानीय लोगों को आपत्ति है।
स्थानीय लोगों ने विधायक से मांग करते हुए कहा है कि या तो सभी लोगों को अढ़ाई इंच की ही लाइन से पेयजल सप्लाई की जाए या फिर एकमात्र यहां डेढ इंच की पाइपलाइन बिछाई जाए। स्थानीय लोगो ने साफ शब्दों में कहा है कि एकमात्र व्यक्ति के लिए यहां पाइपलाइन को नहीं बिछाने दिया जाएगा।
वही वधायक अजय सोलंकी ने भी कहा है कि प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय लोगों को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी एकमात्र व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए यहां अलग से पाइपलाइन नही बिछाने दी जाएंगी।
इस बाबत उन्होंने जलशक्ति महकमे को भी निर्देश जारी किए है। प्रतिनिधिमंडल में अर्जुन ठाकुर पुरुषोत्तम ठाकुर रणवीर ठाकुर, राजन सिंह, प्रकाश भारद्वाज ,सतीश शर्मा, दीप राम, लायक राम आदि मौजूद थे।