प्रदेश में दो दिन बारिश,ओलावृष्टि की चेतावनी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 28-06-2020
हिमाचल में मंगलवार और बुधवार को मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार समूचे प्रदेश में इन दो दिनों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं।
मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में चार जुलाई तक मौसम खराब रहेगा। वहीं, राजधानी शिमला सहित अधिकतर क्षेत्रों में रविवार को धूप खिली रही।
बागवानी विशेषज्ञों के अनुसार जून और जुलाई की बारिश मक्की की फसल, सेब और अन्य फलों का आकार बढ़ाने में मददगार साबित होती है।
ऊना में सबसे अधिक तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। सूबे के पारे में दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई है।
रविवार को शिमला का अधिकतम तापमान 26.6, सुंदरनगर 36.1, भुंतर 35.4, कल्पा 26.1, धर्मशाला 29.8, नाहन 34.2, सोलन 33.8, कांगड़ा 35.7, बिलासपुर 36.4, हमीरपुर 36.0, चंबा 33.5, डलहौजी 22.5 और केलांग 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।