पुलिस ने अवैध शराब माफियों पर कसा शिकंजा,17 ड्रमों मे रखी 2 हजार लीटर लाहन की नष्ट
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 26-06-2021
पांवटा साहिब के खारा के जंगलों में अवैध शराब माफिया द्वारा शराब बनाई जा रही थी,जहां लर सूचना मिलते ही वन विभाग टीम ने मौके पर पहुंचे 7 शराब की भट्टियां और 2050 लीटर लाहण नष्ट किया ।
डीएफओ कुणाल ने बताया कि सूचना मिलते ही दो टीमों का गठन किया गया। बीओ सुमन्त के नेतृत्व मे वनरक्षक रणवीर, रतन, अनिल, मुद्दसिर व वनकर्मी हरिचन्द ने खारा व लाई क्षेत्र मे छापा मारकर कारवाई की।
हालांकि इस दौरान मौके का फायदा उठाकर शराब बनाने वाले माफिया वहां से फरार होने में कामयाब रहे। इस बारे में जानकारी देते हुए डीएफओ कुणाल अंग्रीश ने बताया कि शराब माफिया की कमर तोड़ने के लिए लगातार कारवाई जारी है।
विभाग द्वारा आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेंगी। उनका कहना है की खारा के जंगलों से अक्सर अवैध शराब बरामद होती है ,टीमों का गठन करके शराब माफियाओं के खिलाफ मुहिम जारी है ।