पावंटा रोटरी के सौजन्य से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान शुरू'

रोटरी पावंटा के प्रधान राकेश रहल व डीएसपी वीर बहादुर की अगुवाई में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान शुरू किया गया

पावंटा रोटरी के सौजन्य से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान शुरू'

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब      31-07-2022

रोटरी पावंटा के प्रधान राकेश रहल व डीएसपी वीर बहादुर की अगुवाई में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान शुरू किया गया।

अभियान के पहले चरण में रोटरी पावंटा ने एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के साथ मिलकर  ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को धूप से बचने को सनग्लासेस भेंट किये व ई- रिक्शा व ट्रेक्टर आदि पर रिफ्लेक्टर लगाए।

साथ ही जागरूकता बढ़ाने के लिए सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों बारे पम्फ्लैट्स लोगों में बांटे। प्रधान रहल ने जानकारी देते हुए बताया की यही पम्फ्लैट्स हर अख़बार में भी डलवाए जायेंगे जिस से ज्यादा से ज्यादा लोग इस बारे जागरूक हों।  

लोगों को निम्न नियमों के बारें में जागरूक किया गया : दो पहिया वाहनों में हेलमेट और चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग करें। वाहन कों चलाते समय फोन का प्रयोग न करे, तीव्र गति से चलने से बचे। वाहन चलाते समय नशे का सेवन न करें। 

इस दौरान प्रधान राकेश रहल, अरुण शर्मा , डॉक्टर सबलोक, एनपी एस नारंग, शांति स्वरुप गुप्ता, महेश खुराना, राकेश गर्ग, कविता गर्ग,  अरविन्द मारवाह व निर्मल अत्री मौजूद रहे।