पहाड़ी से गिरी चट्टान की चपेट में आई जीप तीन लोगों की मौत , तीन घायल 

जिला सिरमौर के मिनस-विकास नगर-कोटी मार्ग पर भूस्खलन के दौरान एक गाड़ी पर पत्थर गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बता दें कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग-707 जगह जगह अवरुद्ध होने पर सिरमौर व जुब्बल वासियों ने वाया मिनस कुंवानु विकास नगर मार्ग का विकल्प चुना

पहाड़ी से गिरी चट्टान की चपेट में आई जीप तीन लोगों की मौत , तीन घायल 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई  12-07-2023

जिला सिरमौर के मिनस-विकास नगर-कोटी मार्ग पर भूस्खलन के दौरान एक गाड़ी पर पत्थर गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बता दें कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग-707 जगह जगह अवरुद्ध होने पर सिरमौर व जुब्बल वासियों ने वाया मिनस कुंवानु विकास नगर मार्ग का विकल्प चुना हैं, लेकिन यह मार्ग भी सफर के लिए महफूज नहीं हैं। 
 
 
मार्ग में जगह-जगह पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं। मंगलवार को इसी मार्ग पर पहाड़ से गिरे पत्थरों ने तीन लोगों की जान ले ली। मंगलवार सुबह 11 बजे मिनस-कुंवानु कोटी रोड पर तुनिया के समीप बोलेरो कैंपर पर पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर आ गिरा। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई , जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को अस्पताल भेजा गया। 
 
 
बताया जा रहा है हादसे के वक्त वाहन में कुल छह व्यक्ति सवार थे। यह वाहन गांव कोटा डीमऊ से टमाटर तथा सवारियां लेकर सब्जी मंडी विकास नगर जा रहा था। मृतकों की पहचान कल सिंह पुत्र मदन सिंह (60) निवासी कोठा तारली, राधा देवी (35) पत्नी मुकेश निवासी कोटा डिमोऊ, किशन सिंह (50) पुत्र हरिया निवासी कोटा डिमऊ के रूप में हुई है, 
 
 
जबकि घायलों में चालक गजेंद्र सिंह (45) पुत्र कृपाराम, मुकेश (45) पुत्र माधव राम व संतराम चौहान (60) पुत्र सुनो सिंह निवासी कोटा डीमऊ थाना शामिल हैं। थाना प्रभारी कालसी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत तथा तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है।