बीएड प्रशिक्षु ने क्लास में दर्जनों छात्रों से की मारपीट, मामला दर्ज
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में शमशी स्थित माध्यमिक विद्यालय में बीएड प्रशिक्षु द्वारा छात्रों से मारपीट का मामला सामने आया है। जहां बीएड प्रशिक्षु अध्यापक ने दर्जनों बच्चों से मारपीट की है, जिससे कई बच्चे घायल
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 11-06-2022
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में शमशी स्थित माध्यमिक विद्यालय में बीएड प्रशिक्षु द्वारा छात्रों से मारपीट का मामला सामने आया है। जहां बीएड प्रशिक्षु अध्यापक ने दर्जनों बच्चों से मारपीट की है, जिससे कई बच्चे घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार प्रशिक्षु अध्यापक क्लास में बच्चों को पढ़ा रहा था कि अचानक शोर-शराबा होने पर प्रशिक्षु अध्यापक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और प्रशिक्षु अध्यापक ने क्लास रूम में मौजूद विद्यार्थियों से मारपीट शुरू कर दी, जिससे कई बच्चे घायल हुए हैं।
वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ा है। बच्चों को इस हद तक पीटा गया कि उनके पीठ-बाजू और शरीर के अन्य हिस्से में चोट आई हैं।
वायरल वीडियो में बच्चे एक साथ कह रहे है कि शिक्षक ने सबको पीटा है।
बच्ची ने ये भी बताया कि वो शोर नहीं कर रहे थे। अचानक ही शिक्षक ने कक्षा में प्रवेश करते ही तमाम छात्रों की पिटाई शुरू कर दी। वीडियो में बच्ची के हाथ में पट्टी भी बंधी हुई दिख रही है।
जानकारी के मुताबिक बीएड ट्रेनी आरोपी स्कूल के ही एक टीचर का बेटा है। ये घटना सातवीं कक्षा में गणित के पीरियड के दौरान हुई। 22 छात्रों को उपचार स्थानीय अस्पताल में किया गया।
घटना में स्कूल प्रबंधन की भी लापरवाही सामने आ रही है। पुलिस ने बीएड प्रशिक्षु पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जबकि शिक्षा विभाग भी इस बात की जांच कर रहे हैं।