ऊपरी इलाकों में तीन फुट तक ताजा हिमपात , तमाम यातायात सुविधाएं पुरी तरह ठप
दर्जनों पंचायतों में ब्लैक आउट बिजली गुल, हरिपुरधार में फंसे पर्यटक,
यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार 23-01-2022
सिरमौर जिला के ऊपरी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। भारी बर्फबारी के कारण जहां यातायात सुविधाएं ठप हो चुकी है वहीं बिजली आपूर्ति भी पिछले कई घंटों से बाधित है।
जिला के ऊपरी क्षेत्र हरिपुरधार व आसपास के इलाकों में गत देर शाम से ही बर्फबारी का क्रम लगातार जारी है हरिपुरधार व आसपास के क्षेत्रों में ढाई से तीन फुट हिमपात दर्ज किया जा चुका है जबकि बर्फबारी का क्रम अभी भी लगातार जारी है बर्फबारी के कारण यातायात पूरी तरह से ठप हो चुका है और लोग पैदल ही अपने गंतव्य स्थानों की तरफ पहुंच रहे हैं हरिपुरधार में बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से आए पर्यटक फंसे हुए है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बर्फबारी के कारण जहां यातायात व्यवस्था ठप है वहीं बिजली बहाल न होने के चलते क्षेत्र की सेंकडों पंचायतों के हजारों लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। बर्फबारी के कारण पेयजल लाइनें भी जाम हो चुकी है जिसके बाद लोगों को बर्फ पिघलाकर कर पानी मिल पा रहा है।
उधर भारी बर्फबारी के बीच टेलीकॉम सेक्टर से जुड़े कर्मी टेलीकॉम सेवाओं को अभी तक बहाल रखने में कामयाब है इनका कहना है कि बिजली गुल होने के चलते परेशानियां जरूर आ रही है मगर उन्होंने जनरेटर के सहारे टेलीकॉम सेवाओं को बहाल रखा है ताकि लोगों को किसी तरह की समस्याओं का सामना ना करना पड़े।
कुल मिलाकर बर्फबारी क्षेत्र में एक और जहां किसानों बागवानों के लिए राहत लेकर आई है वहीं मौजूदा में यह लोगों के लिए परेशानी का भी सबब बनी हुई है।खासकर सड़क व बिजली सुविधा चरमराने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
गौर हो कि मौसम की सटीक भविष्यवाणी के बीच जिला के मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्र नोहराधार, हरिपुरधार में शनिवार से बर्फबारी का दौर शुरू हुआ। रविवार को नोहराधार आदि क्षेत्रों में तीन फुट से ज्यादा बर्फ गिर चुकी है। बर्फबारी के क्रम जारी है ।
नोहराधार क्षेत्र की तमाम सड़के अवरुद्ध हो गई है। वहीं शनिवार रात से ही बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है । बता दें कि 10 जनवरी को हुई बर्फबारी से कई मार्ग यातायात के लिए करीब एक सप्ताह तक बंद हुए थे अब लगता है यह मार्ग दोबारा लंबे समय तक बंद हो सकते है जिससे लोगों का संपर्क देश दुनिया से कट जाएगा।