यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 22-07-2021
जिला सिरमोर में मूसलाधार बारिश ने जंहा रौद्र रूप धारण करके लोगो का जीवन एक ओर अस्त ब्यस्त कर दिया है। वहीं शिक्षा खंड शिलाई के अधीन प्राथमिक स्कूल गुमट में स्कूल भवन के आगे बनी सुरक्षा दीवार पूरी तरह से ढह गई है। जिससे यहां पर स्कूल भवन की इमारत को भी गिरने का खतरा पैदा हो गया।
स्कूल के प्रभारी का कहना है कि यहां पर बीते दिनों हुई भारी मूसलाधार बारिश के कारण स्कूल की सुरक्षा दीवार गिर गई है। जिसके चलते अब स्कूल इमारत को भी गिरने का खतरा मंडरा गया है। उन्होंने बताया कि यदि फिर से बारिश होती है तो शीघ्र ही स्कूल भवन के भी गिरने की आशंका है।
उन्होंने इस बारे स्कूल शिक्षा खण्ड अधिकारी शिलाई को भी अवगत किया है। उन्होंने बताया कि स्कूल दीवार के गिरने से अब स्कूल भवन भी गिरने के कगार पर है।
स्कूल प्रभारी नरेंद्र सिंगटा ने बताया कि इस बारे स्कूल की गिरी दीवार व स्कूल इमारत को गिरने का खतरा पैदा होने पर शिक्षा खण्ड शिलाई को भी रिपोर्ट प्रेषित की गई है। उधर इस संबंध में शिक्षा खन्ड अधिकारी शिलाई ने बताया कि जल्द ही मौके का निरीक्षण किया जाएगा।