भारतीय खाद्य निगम करेगा किसानों से गेहूं की खरीद, दाम तय
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 04-03-2021
राज्य में इस वर्ष किसानों से गेहूं की खरीद सीधे तौर पर भारतीय खाद्य निगम करेगा। इसके लिए दाम भी तय कर दिए गए हैं, जबकि छह जगह पर खरीद-फरोख्त को अंजाम देने के लिए मंडियां भी खोली जाएगी। यहां पर किसान सीधे आकर भारतीय खाद्य निगम को अपना गेहूं बेच सकते हैं।
किसानों के लिए इस बार 1975 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का दाम तय किया गया है। भारतीय खाद्य निगम की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने की।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव खाद्य आपूर्ति और निदेशक भी उपस्थित रहे। इसमें निर्णय लिया गया कि इस साल भी किसानों से गेहूं की खरीद सीधे तौर पर भारतीय खाद्य निगम के द्वारा ही की जाएगी।
इस वर्ष पांच मंडियों (जलग्रां, कांगड़, पांवटा साहिब, कालाअंब, फतेहपुर) के अलावा घुमारवीं में भी मंडी खोली जाएगी। कहा जा रहा है कि किसानों की आय को दोगुना करने के लिए 6600 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जाएगी।
ऐसे में 1975 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से इसे लेने का निर्णय लिया गया। खाद्य एवं आपूति मंत्री ने पिछले साल 800 मीट्रिक टन की अपेक्षा 3128 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद करने के लिए निगम की प्रशंसा की।
इसके अलावा बैठक में कहा गया कि कोविड के दौरान विभाग की ओर से 6.70 लाख से अधिक एनएफएसए परिवारों को अप्रैल से नवंबर, 2020 तक पांच किलो खाने का सामान प्रति व्यक्ति और एक किलो काला चना प्रति परिवार मुफ्त वितरित किया गया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को तीन मुफ्त रिफिल उपलब्ध करवाए गए हैं।