भारी बर्फबारी के चलते लाहुल में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद 

भारी बर्फबारी के चलते लाहुल में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू   13-12-2020

कुल्लू लगातार मौसम खराब होने से लाहुल में बस सेवा पूरी तरह से बंद हो गई है। बर्फबारी होने से सड़कें बंद हो गई हैं। अटल टनल रोहतांग के साउथ और नॉर्थ पोर्टल बर्फ से लकदक हो गए हैं। 

वहीं लाहुल के केलांग में शुक्रवार रात और शनिवार सुबह ताजा बर्फबारी होने से यातायात ठप हो गया है। केलांग में आठ-नौ इंच के आसपास बर्फबारी हुई है। ऐसे में लाहुल के कई लिंक रोड मार्ग भी बंद हो गए हैं। बर्फबारी होने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। 

इसके साथ-साथ जिला कुल्लू में भी शनिवार सुबह हुई बर्फबारी से कई ग्रामीण रूट बंद हो गए। बर्फबारी और बारिश से कई जगह स्लाइडिंग भी हुई है, जिससे बसें ग्रामीण रूटों पर फंसी हुई हैं।

उधर, एनएच-305 पर जलोड़ी जोत पर डेढ़ फुट से ज्यादा बर्फबारी होने से मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। जलोड़ी मार्ग से होकर कुल्लू-आनी, आनी-कुल्लू चलने वाली बस सेवा प्रभावित हुई है। यह बस सेवा मार्ग की हालात सुधरने के बाद ही बहाल होगी। 

जलोड़ी जोत पर शनिवार सुबह जमकर बर्फबारी हुई है। इसके साथ-साथ जिला कुल्लू के शांगचर मार्ग पर भी चलने वाली बस सेवा भी बर्फबारी होने के चलते बंद हो गई है। कुल्लू-मनाली लेफ्ट बैंक मार्ग पर चलने वाली बसें नग्गर तक ही जा रही हैं। 

इसके अलावा मनाली-कोठी-पलचान क्षेत्रों में भी बर्फबारी होने से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। मणिकर्ण घाटी के पीणी में भी एचआरटीसी की बस फंस गई है।  कुल्लू-बरशैणी रूट पर चलने वाली बस को भी मणिकर्ण तक ही भेजा गया। 

शनिवार को सैंज घाटी के देहुरी और शांघड़ में फंसी निगम की बसों को बड़ी मुश्किल के साथ निकाला गया। इसके अलावा बंजार व आनी क्षेत्र में भी कई जगह बर्फबारी होने से बसों को नहीं चलाया गया। 

उधर, केलांग में तैनात परिवहन निगम के निरीक्षक चुनी लाल ने बताया कि लाहुल में बर्फबारी होने से बस सेवा बंद हो गई है। जैसे ही मार्ग बहाल होते हैं, तुरंत बस सेवा को शुरू कर दिया जाएगा।

वहींआरएम कुल्लू डीके नारंग ने बताया कि शनिवार को बर्फबारी और बारिश होने से जिला के कुछ बस रूट बंद हो गए हैं। मार्ग बहाल होने के बाद बस सेवा को आरंभ कर दिया जाएगा।