यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 24-04-2022
सदर मंडी उपमंडल के 33 लोगों ने पंचायतों में अपनी जमीन सरकारी भवनों के निर्माण के लिए दान की है। एसडीएम मंडी रितिका जिंदल ने सभी दानी सज्जनों को जिला कार्यालय में सम्मानित किया। इस दौरान एसडीएम मंडी रितिका जिंदल ने बताया कि सदर उपमंडल के सभी दानी सज्जन जिन्होंने अपनी भूमि पंचायत घर,आंगनबाड़ी भवनों, शिक्षा विभाग, पटवार खानों और आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी इत्यादि के लिए दान की है, उनको सम्मानित करने के जिला प्रशासन की और से पहल की गई है ताकि उनको देखकर और भी लोग आगे आए और समाज की भलाई के लिए अपना योगदान दे सके।
दानी सज्जनों में कटौला पंचायत के जितेंद्र कुमार ने पंचायत घर के लिए जमीन दान दी। इसी तरह मराथू के जय कुमार, पंडोह के किशन चंद, स्योगी की रूकमणी देवी, कमांद की चीमा देवी, कटिंडी की टिभली, मझवाड़ के जय सिंह ने आंगनवाड़ी भवनों के लिए जमीन दान दी।
इन्हे भी मिला सम्मान
इसी तरह निचला लौट पंचायत के राम सिंह, मैगल के गरजू, टिहरी के पुने राम, शकरयारगाड के डोले राम, कुटाहर रियागड़ी के देवी चंद, गुमाणु के तेज सिंह ने शिक्षा विभाग को जमीन दी है। नवालय के टिकमें राम ने पटवार खाना के लिए, देवरी के दुर्गादास, जनेड़ के धनदेव, घ्राण के कृपा राम, नागधार के राजू, हटौण के नूपराम , नसलोह के लच्छमण , जागर के पूर्ण चंद , धुआं देवी के ब्रिजेश कुमार , धार के योगराज , त्रिाम्बली के प्रेम सिंह, मासड़ के पवन कुमार , मैहनी के जगदीश चंद ने पंचायतीराज विभाग को जमीन दान दी।
भ्ररोण की तुलसी देवी ने पीएचसी दुदर के लिए जमीन दान दी। रंधाड़ा के कांशी राम ने ग्रामीण विकास विभाग को जमीन दान की , जबकि पधियूं के भूपेंद्र सिंह , टांडू के कुमार नेगी ने आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी , माथला की माया देवी ने पशु चिकित्सालय के लिए , टिल्ली कैहनवाल की पार्वती देवी ने चिकित्सा विभाग और शिवा के दौलत राम ने जीएसएसएस शिवाबदार व पंचायत घर के लिए जमीन दान दी है।
इन दानवीरों से प्रेरणा ले लोग : एसडीएम
इस दौरान एसडीएम मंडी रितिका जिंदल ने बताया कि सदर उपमंडल के सभी दानी सज्जन जिन्होंने अपनी भूमि पंचायत घर,आंगनबाड़ी भवनों, शिक्षा विभाग, पटवार खानों और आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी इत्यादि के लिए दान की है, उनको सम्मानित करने के जिला प्रशासन की और से पहल की गई है ताकि उनको देखकर और भी लोग आगे आए और समाज की भलाई के लिए अपना योगदान दे सके। उन्होंने कहा की लोगों को इनसे कुछ सीखना चाहिए।