मंडी जिला में 3 जनवरी से शुरू होगा 15-18 साल आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 02-01-2022
जिला में 15-18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को 3 जनवरी से कोविड रोधी टीके लगाने का कार्य शुरू होगा। यह जानकारी उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी के सभागार में कोविड टीकाकरण को लेकर गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि जिला में इस आयु वर्ग के 51 हजार से अधिक बच्चों का कोविड रोधी टीकाकरण किया जायेगा। टीकाकरण का कार्य जिला के उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में होगा । इसके लिए संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी स्कूल प्रमुखों से मिलकर कार्य योजना बनायेंगे।
उपायुक्त ने सभी एसडीएम को संबंधित खंड स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर टीकाकरण अभियान के सफल संचालन की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूली बच्चों की सूची स्वास्थ्य विभाग से साझा करने को कहा।
उन्होंने स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सर्दियों में बंद होने वाले स्कूलों और बर्फबारी वाले क्षेत्रों को प्राथमिकता के आधार पर कवर करने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम करने एवं यातायात संबंधी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए।
अरिंदम चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड टीकाकरण में देश में पहला स्थान प्राप्त करने के लिए बधाई दी और सभी के प्रयासों व सहयोग की सराहना की। उन्होंने आगे भी इसी प्रकार पूरी सतर्कता से कार्य करते हुए कोविड के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का आहवान किया।