रोटरी पौंटा सखी ने विश्व ह्रदय दिवस के अवसर पर भाटावली में स्वस्थ जांच शिविर आयोजित
रोटरी पौंटा सखी द्वारा विश्व ह्रदय दिवस के मोके पर भाटावली में स्वस्थ जाँच शिविर आयोजन
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 29-09-2021
रोटरी पौंटा सखी द्वारा विश्व ह्रदय दिवस के मोके पर भाटावली में स्वस्थ जाँच शिविर आयोजन किया गया। जिसमें 90 लोगो की निशुल्क ह्रदय जाँच की गयी। शिविर में सन फार्मा ने स्पांसर कर काफी सहयोग दिया।
इस प्रोजेक्ट द्वारा जिनकी शुगर लेवल कम आई उन्हें बताया गया की इस परिस्थिति को किस तरह कंट्रोल करा जाय। इस प्रोजेक्ट में प्रधान डॉक्टर नीना सबलोक सचिव सोनिया भाटिया, असिस्टेंट गवर्नर हिमांशु भाटिया, अंतरा सबलोक, योगिता गोयल, रोटरी पौंटा साहिब प्रधान मनमीत सिंह, एवं राकेश रहल शमिल रहे ।
ये प्रोजेक्ट रोटरी ने 900 स्थानों पर लगाया गया जो की विश्व स्तर पे जागरूकता के कारण लगाया गया। प्रधान नीना सबलोक जी ने बताया की ऐसे अनेक मेडिकल कैम्प्स का लगतार आयोजन होता रहेगा अथवा इसी तरह लोगो में जागरूकता भी बढ़ाई जाएगी। इस प्रोजेक्ट के लिए सन फार्मा का विशेष आभार व्यक्त किया गया।