लॉक डाउन के दौरान कर्फ्यू तोड़ने वाले अब तक 250 पकड़े
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-March-2020
लगातार कर्फ्यू तोड़ने के आरोप में लोग सलाखों के पीछे जा रहे हैं। अब तक ऐसे लोगों का कुल आंकड़ा 250 का हो चुका है।
शनिवार को बिलासपुर में एक एफआईआर दर्ज हुई, वहीं एक व्यक्ति अरेस्ट किया गया। मंडी में दो एफआईआर दर्ज हुई, तो शिमला में तीन एफआईआर के साथ तीन लोग हिरासत में लिए गए हैं।
अब तक ऐसे पकड़े गए नियम तोड़ने वालों की कुल संख्या 250 हो गई है, जबकि 189 कुल एफआईआर पुलिस में दर्ज हो चुकी हैं।
विभिन्न जिलों में ऐसे मामले सामने आए हैं। इसके अलावा राज्य में 91 वाहन अभी तक जब्त किए जा चुके हैं जबकि बदृदी एरिया में करीब चार हजार मामलों में जुर्माना वसूल किया गया है।
नियम तोड़ने वालों पर पुलिस सख्ती से पेश आ रही है और पुलिस ने पहले से ज्यादा चौकसी बढ़ा दी है।
बेवजह से कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को पुलिस बख्शने के मूड में नहीं है।