व्यापारियों ने घंटा बजा कर जगाई सरकार बोले, दुकानदारों को दो आर्थिक पैकेज 

व्यापारियों ने घंटा बजा कर जगाई सरकार बोले, दुकानदारों को दो आर्थिक पैकेज 
सन्नी वर्मा - हरिद्वार 06-06-2021
 
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले अपर रोड पर व्यापारियों द्वारा प्रदर्शन कर कुंभकरणी  निद्रा में सोए हुई उत्तराखंड सरकार को जगाने हेतु घंटे घड़ियाल बजा कर प्रदर्शन किया व्यापारियों ने एक स्वर में मांग की सरकार को व्यापारियों में फूट डालने की नीति से बाज आना चाहिए और शीघ्र ही राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यापारी और उसका व्यापार अंतिम सांसे ले रहा है।
 
इस अवसर पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार को जमीनी स्तर पर सर्वे करवाकर प्रत्येक व्यापारी को दो दो लाख रुपए का राहत पैकेज देने की मांग की है साथ ही शीघ्र ही कोविड नियमों का पालन करवाते हुए सभी सीमाएं खोलने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि कोविड के नियमों का कठोरता से पालन करवाते हुए चार धाम यात्रा के साथ-साथ ट्रेन भी प्रारंभ की जाए तथा दुकानों का खुलने का समय सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक किया जाए।
 
इस अवसर पर युवा व्यापारी नेता अमन शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार को शीघ्र ही सदन की बैठक बुलाकर बिजली पानी सीवर हाउस टैक्स जीएसटी स्कूल की फीस तुरंत माफ करनी चाहिए। इस अवसर पर श्री गुरु गोरखनाथ व्यापार मंडल के महामंत्री अतुल चौहान ने कहा कि यदि 8 जून के बाद भी व्यापारियों को कोई राहत नहीं दी गई तो हरिद्वार का व्यापारी देहरादून की और पैदल मार्च करेगा। इस अवसर पर सागर सक्सेना, अजय रावल, सुनील कुमार, सुरेश शाह, सूरज कुमार, मधुसूदन शर्मा,आयुष पाराशर,बिट्टू सांई, शुभम् अग्रवाल, आशीष रावत , संदीप कुमार आदि उपस्थित थे।