वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में पांवटा साहिब विस में हुए रिकार्ड कार्य : सुखराम चौधरी
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 29-09-2022
बहुउददेश्यीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर सरकार के कार्यकाल में पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में सड़क, पुल, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में रिकार्ड कार्य संपन्न हुए हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में पांवटा साहिब क्षेत्र में विकास कार्यों की अनदेखी की गई, किन्तु वर्तमान प्रदेश सरकार के आते ही विकास कार्यों को तीव्र गति से करवाया गया है।
सुखराम चैधरी आज पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में नए स्तरोन्नत स्कूलों तथा नये पटवार सर्कलों के उदघाटन के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे थे।
सुखराम चैधरी ने टारू डाण्डा पंचायत के कालाअंब में राजकीय प्राथमिक पाठशाला से स्तरोन्नत माध्यमिक पाठशाला का शुभारंभ किया।इससे पूर्व कालाअंब के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए किलोड़ या माजरी जाना पड़ता था।
राजकीय प्राथमिक पाठशाला भैला और शुनोग का भी उदघाटन किया। राजकीय प्राथमिक पाठशाला भैला में अभी 15 विद्यार्थियां ने दाखिला लिया है और यहां से नघेता जाने वाले अन्य विद्यार्थी भी शीघ्र ही इस पाठशाला में अपना दाखिला करवाएंगे। इस पाठशाला में 2 जेबीटी अध्यापकों की नियुक्ति भी कर दी गई है जिन्होंने आज ही अपनी डियुटी ज्वाईन कर ली है।
सुखराम चैधरी ने कानुनगो वृत राजपुर का शुभारम्भ भी किया। इस वृत के खुलने से पटवार वृत राजपुर, शिवा, बनौर, डाण्डा तथा टारू भेला के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने पटवार वृत डाण्डा का भी शुभारम्भ किया। इसके खुलने से क्षेत्र के कंडेला, अलदवाड़, कुलथीना को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, उप मंडल अधिकरी विवेक महाजन, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, नायब तहसीलदार रामभज, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी, जिला भाजपा उपाध्यक्ष दिनेश नेगी, महामंत्री पांवटा भाजपा मंडल देवराज चौहान, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष रमेश तोमर, नेत्र चौहान, प्रदेश महामंत्री आरिफ अली, महामंत्री युवा मोर्चा संदीप तोमर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय व्यक्ति मौजूद रहे।