सात राज्यों से आने वाले लोगों को प्रदेश में आने के लिए साथ लानी होगी 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट  : जयराम ठाकुर

सात राज्यों से आने वाले लोगों को प्रदेश में आने के लिए साथ लानी होगी 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट  : जयराम ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   11-04-2021

केंद्र तथा राज्य सरकारों द्वारा कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जारी की गई सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं तथा दिशा-निर्देशों को कड़ाई से लागू किया जाना चाहिए ताकि वायरस को नियंत्रित किया जा सके। 

यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में अचानक आई तेजी के कारण उभरी स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शिमला में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाई लोड वाले सात राज्यों में पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान और उत्तर प्रदेश शामिल हैं तथा 16 अप्रैल के बाद इन राज्यों से आने वाले लोगों को प्रदेश में आने के लिए 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। 

माइक्रो कंटेनमेंट जोन की प्रभावी निगरानी के साथ जांच, ट्रेसिंग तथा उपचार की दोहरी रणनीति पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आरटीपीसीआर जांच के 70 प्रतिशत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आरटीपीसीआर जांच पर भी अधिक बल दिया जाना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन के न्यूनतम अपव्यय को भी सुनिश्चित करना चाहिए। सीएम ने कहा कि वायरस का तेजी से फैलना बेहद चिंता का विषय है। 

प्रदेश में बीते 45 दिनों के दौरान 10,690 कोविड के मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इसके अतिरिक्त कोरोना के कारण मृत्यु के मामले भी बढ़े हैं जिसमें बीते 45 दिनों के दौरान प्रदेश में 120 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है।