सोनिया गांधी और कांग्रेस का वफादार सिपाही रहा हूं और आगे भी रहूंगा : कौल सिंह

सोनिया गांधी और कांग्रेस का वफादार सिपाही रहा हूं और आगे भी रहूंगा : कौल सिंह

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 28-08-2020

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री कौल सिंह ने कहा कि अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ उनके हाईकमान को भेजे पत्र का गलत अर्थ लगाया जा रहा रहा है। कौल ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर कहा कि मुझे बताया गया था कि यह पत्र पार्टी सदस्यता को लेकर भेजा गया है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया के प्रति मेरी पूरी निष्ठा और सम्मान है। कौल सिंह ने मीडिया से कहा कि कई राज्यों में पार्टी की कमान आधारहीन नेताओं के हाथ में है, जिनके साथ एक नेता तक नहीं है। क्या इस पत्र पर हस्ताक्षर दिल्ली जाकर किया?

इस सवाल को कौल टाल गए। वीडियो में उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी को जो पत्र भेजा, मुझे बताया गया था कि यह पत्र पार्टी सदस्यता को लेकर भेजा है। नए सिरे पार्टी सदस्य बनाए जाने हैं।

इस पत्र की चर्चा सीडब्ल्यूसी की बैठक में भी की गई। हम तो इस मत के हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी या प्रियंका गांधी अध्यक्ष रहें, हम उनके समर्थक हैं। मैं हमेशा सोनिया गांधी और कांग्रेस का वफादार सिपाही रहा हूं और आगे भी रहूंगा।

जब सीताराम केसरी कांग्रेस अध्यक्ष थे तो पार्टी की स्थिति दयनीय थी। जब सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सोनिया गांधी को सत्ता संभालनी चाहिए, उनको अध्यक्ष बनाया गया तो पार्टी में जान आई।

राष्ट्रपति ने जब प्रधानमंत्री बनाने को कहा तो उन्होंने डॉ. मनमोहन को प्रधानमंत्री बनाया और देश को अच्छी योजनाएं दीं। कौल ने कहा कि आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं कांग्रेस और गांधी परिवार का समर्थक हूं और रहूंगा।