सरकारी सीमेंट से किया जा रहा था निजी भवन का निर्माण, 187 बोरियां बरामद
यंगवार्ता न्यूज़ - काँगड़ा 17-05-2020
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में ज्वालामुखी थाना के अंतर्गत अधे दी हट्टी के पास कमलोटा पंचायत में पुरतयाल गांव के एक घर में लेंटर के लिए गुपचुप तरीके से सरकारी सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा था।
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी ज्वालामुखी तिलकराज ने थाना प्रभारी मनोहर चौधरी व पुलिस टीम के साथ उक्त घर मे छापा मारा जहां पर मौके पर शेड में 187 सीमेंट की सरकारी बोरियां पकड़ी गई हैं।
इन बोरियो में से कुछ का इस्तेमाल लेंटर डालने के लिए किया जा चुका था। मौके पर पहुंची पुलिस के कारण वहां काम कर रहे मजदूर भाग गए। पुलिस ने घर के लोगों से पूछताछ की।
घर का निर्माण कार्य करवा रही सुदेश कुमारी से पूरी पूछताछ की गई कि कैसे यह सीमेंट यहां पहुंचा।
डीएसपी तिलकराज ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुदेश कुमारी जिसके घर के लेंटर का निर्माण कार्य चल रहा था वहां से 187 बोरियां सरकारी सीमेंट की पकड़ी हैं। सीमेंट को सीज कर दिया गया है और मामला दर्ज किया जा रहा है।