हिमाचल प्रदेश में सस्ते राशन के डिपुओं में भी जमा होंगे बिजली बिल 

हिमाचल प्रदेश में सस्ते राशन के डिपुओं में भी जमा होंगे बिजली बिल 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   29-07-2021

हिमाचल प्रदेश में अब सस्ते राशन के डिपुओं में भी बिजली बिल जमा होंगे। ऑनलाइन बिल जमा नहीं करवाने वाले करीब 5.73 लाख उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिजली बोर्ड प्रबंधन ने यह फैसला लिया है। 

लोकमित्र केंद्रों और राशन डिपो में बिल जमा करवाने पर उपभोक्ताओं को अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। पहले घरेलू उपभोक्ताओं को ढाई रुपये और अन्य को लोकमित्र केंद्रों में बिल जमा करवाने पर साढ़े सात रुपये अधिक देने पड़ते थे।

बुधवार को राज्य सचिवालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा और बिजली बोर्ड के अध्यक्ष आरडी धीमान की अध्यक्षता में बोर्ड अधिकारियों के साथ बैठक हुई।

धीमान ने बताया कि वर्तमान में कुल 26 लाख उपभोक्ताओं में से साढ़े 21 लाख उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान डिजिटल रूप से कर रहे हैं।

करीब 350 करोड़ रुपये के बिल डिजिटल तौर पर जमा हो रहे हैं। करीब 3.18 लाख उपभोक्ता प्रतिमाह बिलों का भुगतान उपमंडल स्थित नकद काउंटरों पर, करीब 1.20 लाख आउटडोर कैश काउंटरों पर और 1.35 लाख उपभोक्ता लोक मित्र केंद्रों में कर रहे हैं। यह सेवा आम सेवा केंद्रों की ओर से संचालित एलएमके प्रणाली के माध्यम से उपलब्ध होगी।