हिमाचल में चल रहे प्राइवेट कॉलेजों पर नियामक आयोग की सख्ती, प्रिंसिपलों के योग्यता की होगी जांच

हिमाचल में चल रहे प्राइवेट कॉलेजों पर नियामक आयोग की सख्ती, प्रिंसिपलों के योग्यता की होगी जांच

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   13-12-2020

हिमाचल  में चल रही प्राइवेट यूनिवर्सिटियों के अयोग्य कुलपतियों पर निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग की सख्ती का बड़ा असर देखने को मिल रहा है। दो निजी विवि के वीसी के इस्तीफे के बाद एक और यूनिवर्सिटी के कुलपति (VC) की कुर्सी चली गई है। 

सोलन जिले में स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी ने अयोग्य वाइस चांसलर को हटा दिया है और उसके स्थान पर नए वीसी की नियुक्ति की प्रकिया शुरू कर दी है। 

निजी विश्वविद्यालयों के बाद अब नियामक आयोग ने प्राइवेट कॉलेजों के प्रिंसिपलों की योग्यता की जांच की प्रकिया शुरू कर दी है। 

प्रदेश में सभी तरह के निजी कॉलेजों और संस्थानों की संख्या 300 से ज्यादा बताई जा रही है। आयोग के चेयरमैन मेजर जनरल(रि.) अतुल कौशिक ने कहा कि निजी कॉलेजों से 15 दिसंबर तक जानकारी मांगी गई है कि प्रिंसिपल की नियुक्ती किस आधार पर हुई है और उनकी योग्यता क्या है?

आयोग के चेयरमैन का कहना है कि करीब आधे दर्जन निजी कॉलेजों और संस्थानों के प्रिंसिपलों के खिलाफ शिकायत मिली थी कि ये अयोग्य हैं। इसको देखते हुए आयोग ने सभी प्रिंसिपलों की योग्यता को जांचने का निर्णय लिया है। 

उन्होंने कहा कि एक फॉर्मेट तैयार किया गया है उस फॉर्मेट में प्रिंसिपल से संबंधित पूरी जानकारी देनी होगी। निजी संस्थानों को 15 दिंसबर तक का समय दिया गया है। 

उसके बाद आयोग एक कमेटी का गठन करेगा और वो कमेटी योग्यता को लेकर एक रिपोर्ट तैयार कर आयोग को देगी। उस रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।