यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 16-01-2022
चंबा-भलेई संपर्क मार्ग पर रविवार सवेरे एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से इसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। कार में कुल चार लोग सवार थे। घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया है।
मृतक जम्मू-कश्मीर के निवासी बताए गए है, जोकि ठेकेदार के पास लेबर के तौर पर काम करते थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, डीएसपी चंबा अभिमन्यु वर्मा ने घटना की पुष्टि की है।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह करीब 11 बजे जब अचानक लचोड़ी-भलेई मंदिर सड़क मार्ग पर एक अल्टो कार हादसे की शिकार हो गई।
हादसा इतना दर्दनाक था कि पूरी सड़क लहूलुहान हो गई है। वही अल्टो कार चकनाचूर हो गई है। सभी मृतक जम्मू कश्मीर के बताए जा रहे हैं फिलहाल अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हुई है वही पुलिस टीम को हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच चुकी है।
वहीं मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा भेज दिया हुआ है। वहीं घायल व्यक्ति को एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए मेडिकल चंबा पहुंचाया गया है। फिलहाल अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हुई है बताया जा रहा है कि चारों लेबर का काम करते हैं और उक्त मार्ग पर पाइप लाइन का काम कर रहे थे।
हादसा उस समय भी आया जब चारों व्यक्ति एक अल्टो कार में सवार होकर में चोरी भिलाई मंदिर सड़क मार्ग से होकर गुजर रहे थे उसी दौरान चालक ने अल्टो कार से नियंत्रण खो दिया और कार एक सड़क से दूसरी सड़क पर पहुंच गई। हादसे के बाद तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल हुआ है।