हिमाचल में दस और कोरोना पॉजिटिव, 129 हुए एक्टिव केस
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 24-05-2020
हिमाचल प्रदेश में रविवार को दस कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। ऊना, हमीरपुर, सोलन, चंबा, कांगड़ा, बिलासपुर और मंडी जिले में एक-एक पॉजिटिव मामला आया है। प्रदेश में अब कोरोना के 129 एक्टिव केस हैं और 59 को छुट्टी दे दी गई है।
तीन लोगों की मौत हो चुकी है। कांगड़ा जिले में पंचरुखी का 42 वर्षीय कोरोना संक्रमित दिल्ली से लौटा है। इसे बैजनाथ में क्वारंटीन केंद्र में रखा गया था। कांगड़ा जिले में अब तक 50 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं। इनमें 36 एक्टिव केस हैं, 13 मरीज ठीक हो चुके हैं। एक मरीज की मौत हो चुकी है।
हमीरपुर जिले में कोविड-19 संक्रमित एक युवती का मामला सामने आया है। बड़सर क्षेत्र के बड़ाग्रां की 20 वर्षीय युवती दिल्ली से 18 मई को अपने संबंधियों के साथ वापस लौटी थी और राजकीय उच्च पाठशाला बड़ाग्राम में संस्थागत क्वारंटीन में रखी गई थी।
कोरोना पॉजिटिव युवती हमीरपुर के बड़सर उपमंडल के गांव बड़ाग्रां में अपने ननिहाल में रहती है और वर्तमान में दिल्ली में पढ़ाई कर रही है। संक्रमित युवती बिलासपुर जिले की निवासी है। मंडी जिले के संधोल में संस्थागत क्वारंटीन एक युवती कोरोना संक्रमित निकली है।
वह 18 मई को मुंबई से अपने परिवार के साथ लौटी थी जिसे संस्थागत क्वारंटीन किया गया था। परिवार के चार सदस्य निगेटिव पाए गए हैं। अब जिला मंडी में कोरोना के नौ एक्टिव केस हो गए हैं। संक्रमित युवती को संधोल से मंडी के डांगसीधार स्थित जल शक्ति विभाग के प्रशिक्षण संस्थान में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है।
युवती में कोरोना के कोई प्रत्यक्ष लक्षण नहीं हैं, कुछ दिनों बाद उसके सैंपल पुन: लिए जाएंगे और सैंपल की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। युवती के संक्रमित होने की पुष्टि एसडीएम सुनील वर्मा ने की है। सोलन जिले में भी एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमित को कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।