हिमाचल में सुबह से रही हुई रिमझिम बारिश से जनजीवन प्रभावित

हिमाचल प्रदेश में शनिवार रात और रविवार सुबह हुई बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। सोलन जिले के बरोटीवाला में कुंजाहल खड्ड में आई बाढ़ के तेज बहाव में एक आल्टो कार पलट गई

हिमाचल में सुबह से रही हुई रिमझिम बारिश से जनजीवन प्रभावित

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      17-07-2022

हिमाचल प्रदेश में शनिवार रात और रविवार सुबह हुई बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। सोलन जिले के बरोटीवाला में कुंजाहल खड्ड में आई बाढ़ के तेज बहाव में एक आल्टो कार पलट गई। कार में एक महिला और बच्ची समेत पांच लोग सवार थे। 

वहां मौजूद लोगों ने पांचों लोगों को खड्ड में बहने से बचा लिया। प्रदेश में बारिश से 96 बिजली के ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। कुल्लू में गड़सा, लारजी और सैंज के सौ गांवों में ब्लैकआउट हो गया है।

बारिश से प्रदेश में 37 सड़कें यातायात के लिए बाधित हो गईं, जबकि 24 पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं। अंधड़ से प्रदेश में कई जगह मक्की की फसल को नुकसान हुआ है। मंडी के स्यांज पुल पर चार पेड़ गिरने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। कालका-शिमला हाईवे पर पहाड़ियों से पत्थर गिर रहे हैं, जिससे दो जगह पर मार्ग को वन-वे किया गया है।

उधर, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार और मंगलवार के लिए येलो और 20 जुलाई को ऑरेेंज अलर्ट जारी किया है। उपमंडल हरोली के तहत गुरपलाह के समीप टाहलीवाल-गढ़शंकर रोड पर आम का पेड़ गिरने से मार्ग करीब 10 घंटे के लिए मालवाहक वाहनों के लिए बंद रहा। छोटे वाहन वैकल्पिक मार्ग से गढ़शंकर व पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों के लिए गए।