हिमाचल में 95 फीसदी कोरोना संक्रमित हो रहे है ठीक बोले , अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य

हिमाचल में 95 फीसदी कोरोना संक्रमित हो रहे है ठीक बोले , अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-07-2020

रोग-प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होने से हिमाचल के लोग कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित हैं। यहां के लोगों का खानपान और दिनभर अपने कार्यों में व्यस्तता इस बीमारी से बचाव करने में कारगर साबित हो रही है।

पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते लोग कठिन परिस्थितियों में जीवन-यापन करते हैं। इससे लोगों का इम्यून सिस्टम मजबूत है। देशभर में कोरोना के आंकड़े और मृत्यु दर इस बात की पुष्टि करते हैं। देश में कोरोना से मृत्यु दर 2.45 फीसदी है, जबकि हिमाचल में 0.84 है।

इसी तरह देश में मिलियन (10 लाख) पर 11 हजार और हिमाचल में 17 हजार लोगों के टेस्ट हो रहे हैं। कोरोना संक्रमण का पॉजिटिव रेट भी अन्य राज्यों की अपेक्षा हिमाचल का बेहतर है।

यह 1.6 फीसदी है जबकि पंजाब का 2.3, उत्तराखंड का 3.78, हरियाणा का 5.8 और दिल्ली का 2. 95 फीसदी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा कि गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को कोरोना अपनी गिरफ्त में ले रहा है।

हिमाचल में अभी जिन लोगों की कोरोना से मौत हुई है, वह किसी न किसी गंभीर बीमारी की गिरफ्त में थे। इन बीमारियों में कैंसर, दमा, किडनी का फेल होना आदि शामिल है।

हिमाचल में अभी तक कोरोना का गंभीर मामला नहीं आया है। 95 फीसदी मरीज ठीक हो रहे हैं। इसका कारण लोगों का इम्यून सिस्टम मजबूत होना है। हिमाचल में जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वह अधिकांश बाहर के ही हैं।