हम जो कहते हैं वो करते हैं, कांग्रेस सिर्फ लोगों को गुमराह करती है : जयराम ठाकुर

हम जो कहते हैं वो करते हैं, जबकि कांग्रेस लोगों को सिर्फ गुमराह करती है। कांग्रेस आज 10 गारंटियां दे रही है, लेकिन उनसे यह पूछिए कि आपने 2012 के चुनाव में गारंटी दी थी कि हर घर नौकरी देंगे

हम जो कहते हैं वो करते हैं, कांग्रेस सिर्फ लोगों को गुमराह करती है : जयराम ठाकुर

पांच वर्षों में हिमाचल को विकास के शिखर पर पहुंचाने का काम किया 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     08-11-2022

हम जो कहते हैं वो करते हैं, जबकि कांग्रेस लोगों को सिर्फ गुमराह करती है। कांग्रेस आज 10 गारंटियां दे रही है, लेकिन उनसे यह पूछिए कि आपने 2012 के चुनाव में गारंटी दी थी कि हर घर नौकरी देंगे। क्या प्रदेश के सभी घरों में नौकरी मिल गई ? आपने बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी। क्या युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिला ? 

कांग्रेस केवल चुनावी वादे करती है उन्हें पूरा नहीं करती। यह बातें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम वादा नहीं करते बल्कि काम करने में विश्वास करते हैं। हमने वादा नहीं किया था लेकिन हिमकेयर योजना लाई।  

हमने ये भी वादा नहीं किया था कि 60 साल से पेंशन शुरू करेंगे। हमने ये भी वादा नहीं किया था कि हर घर में गैस कनेक्शन देंगे। गरीब परिवार की बेटियों की शादी पर 31 हजार रुपये देने का वादा भी नहीं किया था। लेकिन हमने ये करके दिखाया है। 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया। मुख्यमंत्री ने किन्नौर में भाजपा प्रत्याशी सूरत नेगी, धर्मपुर में रजत ठाकुर, मंडी में अनिल शर्मा और अपने विधानसभा क्षेत्र सराज में चुनाव प्रचार किया। धर्मपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान हमने हिमाचल को विकास के शिखर पर पहुंचाने का काम किया है। 

प्रदेश में आजादी के बाद 75 सालों में साढ़े सात लाख नल घरों में लगे थे, लेकिन पिछले ढाई साल में ही प्रदेश में साढ़े आठ लाख से अधिक नल कनेक्शन लगे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दो साल कोरोना के कारण प्रभावित हुए, लेकिन हमने विकास को रुकने नहीं दिया। 

उन्होंने कहा कि आज हिमाचल को एम्स, बल्क ड्रग पार्क, वंदे भारत ट्रेन, मेडिकल डिवाइस पार्क जैसे बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं। छोटा प्रदेश होने के बावजूद केंद्र से हिमाचल को बहुत कुछ मिला है। यह इसलिए क्योंकि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। इसलिए पूरा प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चलना चाहिए।