11 अगस्त को विधानसभा का घेराव करेंगा दलित शोषण मुक्ति मंच
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 06-08-2021
दलित शोषण मुक्ति मंच ने अनुसाूचित जाति व जनजाति वर्ग से चुनकर गए विधायकों से दलित वर्ग के अधिकारोंको लेकर समर्थन मांगा है।
दलित शोषण मुक्ति मंच दलित वर्ग के संवैधानिक अधिकारों के लिए 11 अगस्त को विधानसभा के बार प्रदर्शन करेगा। जिसको लेकर एक पत्र विधायकों को लिखा है।
मीडिया को जानकारी देते हुए दलित शोषण मुक्ति मंच के संयोजक अशीष कुमार ने कहा कि 11अगस्त को दलित वर्ग के संवैधानिक अधिकारों के लिए विधान सभा के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रदर्शन में समर्थन के लिए अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग से प्रदेश की विधानसभा में पहुंचे विधायकों से समर्थन की मांग पत्र लिखकर की गई है। उन्होंने कहा कि जब विधायक आरक्षित श्रेणी से चुनकर गए है।
उन्होंने विधानसभा के अंदर अपने क्षेत्रे के दलित वर्ग के लोगों की मांगों व समस्याओं को उठाया है। या फिर उनके लिए अलग से कोई बजट का प्रावधान किया हो।
सभी वगों के लिए सरकार को एक सम्मान कार्य करना चाहिए। दलित वर्ग के संवैधानिक अधिकारों के लिए दलित शोषण मुक्ति मंच विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करेगा। जिसमें मंच ने विधायकों से समर्थन की मांग की है।