15 अगस्त को होगा शहीद स्मारक का शिलान्यास ,कारगिल विजय दिवस पर बोले पांवटा के विधायक सुखराम
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 26-07-2020
पांवटा साहिब के शहीद स्मारक पर भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के सदस्यों ने कोरोना महामारी के संकट की इस विकट घड़ी में भी प्रशासन से अनुमति लेकर, सरकार व प्रशासन द्वारा जारी कोरोना गाईडलाइन का पालन करते हुए कारगिल युद्ध के योद्धाओं को समरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
पांवटा साहिब के स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी ने स्मारक स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर अमर शहीदों की वीरांगनाएं भी उपस्थित थी। विधायक सुखराम चौधरी ने वीर नारियों को कारगिल विजय दिवस का स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
विधायक सुखराम चौधरी ने आश्वासन दिया कि पांवटा साहिब में दिव्य और भव्य शहीद स्मारक का शिलान्यास 15 अगस्त को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरा देश हुआ क्षेत्र इन वीर सैनिकों के बलिदान के लिए हमेशा ऋणी रहेगा।
आज से ही शहीद स्मारक के निर्माण हेतु चंदा एकत्रीकरण का कार्य शुरू किया गया। आज रामजी लाल ब्रेजा, नरेंद्र पाल सहोता, हृदेश कुमार बत्रा, सुरेश देवा, पृथ्वी सिंह, सुनील अत्री, करनैल सिंह, सुखविंदर सिंह, अवतार सिंह, रामभज धीमान, सतपाल सिंह, रमेश और नवनीत कौर ने स्मारक हेतु अपना सहयोग दिया।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष सीमा देवी , तहसीलदार कपिल तोमर , डीएसपी वीर बहादुर, कोर भूतपूर्व संगठन की तरफ से कोर कमेटी से एसपी खेड़ा, सोम दत अत्री , हरदेश कुमार बत्रा, करनैल सिंह, जीवन सिंह, विरेन्द्र सिंह चौहान, अध्यक्ष, दर्शन सिंह, नरेन्द्र सिंह ठुंडू, मोहन सिंह चौहान, तरुण गुरुगं, तिलक राज, स्वर्ण जीत सिंह, दिनेश कुमार व संगठन और प्रशासन के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।