19 महीने बाद थोक महंगाई न्यूनतम स्तर पर, 10.79 से घटकर 8.39 फीसदी दर पहुंची
थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अक्टूबर 2022 में घटकर 8.39 प्रतिशत रही, जो बीते 19 माह का न्यूनतम स्तर है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को जारी प्रारंभिक आंकड़ों में बताया कि अक्तूबर 2021 में थोक मुद्रास्फीति 13.83 प्रतिशत थी
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 14-11-2022
थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अक्टूबर 2022 में घटकर 8.39 प्रतिशत रही, जो बीते 19 माह का न्यूनतम स्तर है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को जारी प्रारंभिक आंकड़ों में बताया कि अक्तूबर 2021 में थोक मुद्रास्फीति 13.83 प्रतिशत थी। सितंबर 2022 में यह 10.79 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
मंत्रालय के अनुसार थोक मुद्रास्फीति की दर में अक्तूबर, 2022 में गिरावट मशीनरी और उपकरणों, कपड़ा, अन्य गैर-धातु खनिज उत्पाद, खनिज आदि को छोडक़र मुख्य रूप से खनिज तेलों, आधार धातुओं, धातु उत्पादों की कीमतों में कमी के कारण हुई है।
इससे पूर्व मार्च 2021 में थोक मुद्रास्फीति 7.89 प्रतिशत दर्ज की गई थी। खाद्य उत्पादों की थोक मुद्रास्फीति अक्तूबर, 2022 में 8.33 प्रतिशत रही जो सितंबर 2022 में 11.03 प्रतिशत थी। इस दौरान साग- सब्जी की थोक मुद्रास्फीति 17.61 प्रतिशत दर्ज की गई, जो पिछले महीने 39.66 प्रतिशत थी।