20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज से देश की अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति : डा. बिंदल

20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज से देश की अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति : डा. बिंदल

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 13-05-2020

भाजपा के प्रदेशध्यक्ष डा. राजीव दिंदल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने देश को सम्बोधित करते हुए आत्म निर्भर भारत बनाने की शुरूआत कर दी है। उन्होंने इसके लिए पांच कार्य करने पर बल दिया।

पहली अर्थव्यवस्था जो लंबी छलांग लगा कर आगे बढ़े, बुनियादी ढांचा जो विश्व स्तरीय हो, प्रणाली जो 21वीं शताब्दि की प्रौद्योगिकी का प्रयोग करते हुए बनाया गया हो, डेमोग्राफी जो हमारी आबादी की ताकत जो उत्साहशील एवं स्किल्ड हो कर काम में लगे, मांगें व आपूर्ति एवं डिमांड एण्ड सप्लाई शामिल है ।

डा. बिन्दल ने कहा कि मोदी ने कोरोना की चुनौती को आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में मोड़ दिया गया है। अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए बेरोजगारों, मजदूरों, कामगारों, शिल्पकारों, हथकरघा उद्योगों को मदद करने के लिए किसानों, मछुआरों, छोटे व मध्यम उद्योगों को खड़ा करने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का देना यह भारत के इतिहास की शानदार घटना है।

डा. बिन्दल ने कहा कि यह 20 लाख करोड रुपये भारत का कुल जीडीपी का 10 प्रतिशत है। भारत के इतिहास में यह पहला अवसर है जब इतना बड़ा आर्थिक पैकेज दिया गया होगा।

डा. बिन्दल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोकल पैदावार पर विश्वास रखते हुए उसके ब्रांड बनाने का आहवान किया है, जैसा कि हिमाचली टोपी, चम्बा रूमाल, को उन्होंने ब्रांड बनाया। 20 लाख करोड़ रुपये का यह पैकेज 2020 में देश के विकास को, गरीब के उत्थान को नई दिशा देगा।